लोहरदगा। जिले के बगड़ू माइंस में चलने वाली ट्रक के ड्राइवरों ने मंगलवार सुबह बगड़ू एस मोड़ के समीप तेंदुआ देखा और उसका फोटो मोबाइल में कैद कर लिया गया. तेंदुओं का मूवमेंट दो-तीन गांवों के पास देखा गया है. वन विभाग के वनरक्षकों ने एक तेंदुआ होने की पुष्टि की गई है. साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है.