KKR vs LSG : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। वहीं, कोलकाता की टीम इस हार के साथ ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता की टीम 175 रन ही बना सकी और मैच हार गई।