नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मई माह के अंतिम रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि इसे सुनने वाले मानते हैं कि यह देश और देशवासियों की उपलब्धियों पर चर्चा का कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 101वें कार्यक्रम में आज कहा कि इसमें सबकी भागीदारी की ताकत हमें देखने को मिलती है। पिछले 100 वें कार्यक्रम को बड़ी संख्या में देश और विदेश में लोगों ने सुना है। इन्हीं का मानना है कि यह देश और देशवासियों की उपलब्धियों पर चर्चा का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत से जुड़ी भावना को लेकर पिछले दिनों कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी क्रम में अब ‘युवा संगम’ का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने दो युवाओं से भी टेलीफोन पर बातचीत की।