नवादा।नवादा लोकसभा सांसद चंदन सिंह ने सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अपने संसदीय क्षेत्र की रेलवे मंत्रालय से संबंधित दो बेहद जरुरी जनहित मुद्दों पर मुलाकात की। रेल मंत्री ने सांसद चंदन सिंह को उनकी मांगों को हर कीमत पर मानने का भी आश्वासन दिया।
सांसद चंदन सिंह ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र नवादा की आबादी 35-36 लाख के है। जिसमें दो जिले नवादा और शेखपुरा के अन्तर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। परंतु दुर्भाग्य से एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मेरे संसदीय क्षेत्र में न के बराबर है। इसी बाबत पर आज केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पुणे-जसीदीह ट्रेन के नवादा में ठहराव हेतु आग्रह किया।यह एक ऐसी एक्सप्रेस ट्रेन है जो कि मेरे संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरती है ।परंतु एक भी स्टेशन पर ठहराव नहीं होने के कारण नवादा संसदीय क्षेत्रवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिए मेरे माध्यम से दिए गए जानता की इस मांग को मंत्री ने तहेदिल स्वीकार करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस विषय पर अतिशीघ्र उचित कार्यवाही करेंगे।इसके अतिरिक्त नवादा शहर में आरओबी के निर्माण कार्य हेतु मंत्रालय द्वारा मदद की गई थी ।आरओबी निर्माण का रास्ता खुला, मैंने इस विषय को भी मंत्री के समक्ष रखा। इसके निर्माण कार्य में तेज़ी लायी जाये इस बाबत संबंधित अधिकारियों को आपके माध्यम से निर्देशित किया जाये। मंत्री ने तत्परता से इस विषय को आगे कार्यवाही हेतु प्रेषित किया ।जिसके लिये मैं उन्हें पूरे नवादा क्षेत्रवासियों की ओर से धन्यवाद देता हूं।