रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को सोमवार को एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमपी वर्मा की अदालत में पेश किया। एनआईए ने दिनेश गोप को 14 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत कोर्ट से मांगी। लेकिन अदालत ने सिर्फ आठ दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है। दिनेश गोप से एनआईए आठ दिनों तक पूछताछ करेगी।

उल्लेखनीय है कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआईए ने रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर विमान से रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया गया था।

दिनेश गोप के खिलाफ झारखंड, बिहार और ओडिशा में हत्या, अपहरण, धमकी, जबरन वसूली और पीएलएफआई के लिए धन जुटाने से संबंधित 102 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। झारखंड पुलिस ने दिनेश गोप पर 25 लाख और एनआईए की ओर से पांच लाख का ईनाम घोषित था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version