बेंगलुरु/नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुबह कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच विजय नगर में वोट डाला। वित्त मंत्री ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कहा कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले। इसके लिए मैंने वोट डाला है। मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है। गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version