गांधीनगर। गांधीनगर जिले के कलोल स्थित अंबिका बस स्टैंड के समीप सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मृतक सभी बस के इंतजार में एक बस के आगे खड़े थे। इसी बीच तेज रफ्तार लक्जरी बस ने पीछे से उस खड़ी बस को टक्कर मार दी। इससे बस के आगे खड़े 5 यात्रियों की मौत हो गई। घटना में 7 अन्य यात्रियों को छोटी-बड़ी चोट आने की खबर है।

कलोल के अंबिका बस स्टैंड पर कई यात्री अपने काम-काज के लिए बस के इंतजार में खड़े थे। यहां एक आसमानी रंग की रोडवेज बस वहां खड़ी थी। इसी बीच एक तेज रफ्तार लक्जरी बस ने आसमानी रंग की रोडवेज बस को पीछे से टक्कर मार दी। इससे खड़ी बस तेजी से आगे बढ़ी और उसकी चपेट में वहां खड़े यात्री आ गए। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 यात्री को चोटें आईं हैं। घटना के बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। घायलों को 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा से अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार मृतकों में शारदाबेन जागरिया (50), बलवंत ठाकोर (45), दिलीपसिंह विहोल (48), पार्थ पटेल (22) समेत एक अन्य के नाम शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version