पटना। बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और बेतिया से सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि चार्टर प्लेन से देश घूम रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल को सरकारी कार्यक्रमों में जाने के लिए भी हेलीकॉप्टर नहीं दे रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या दलित तबके से आने वाले राज्यपाल के बैठने से नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर अपवित्र हो जायेगा। नीतीश कुमार ने कैसी सोच बना रखी है।

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार सरकार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को सरकारी हेलीकॉप्टर नहीं दे रही है। राज्यपाल पटना से बाहर जिस भी सरकारी या सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं उन्हें सड़क मार्ग से जाना पड़ रहा है जबकि नीतीश कुमार राज्य के अंदर सरकारी पैसे से हेलीकॉप्टर पर घूम रहे हैं। राज्य के बाहर चार्टर प्लेन से भ्रमण कर रहे हैं।

संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के राज्यपाल अनुसूचित जाति से आते हैं। बिहार के प्रति उनकी सोच बेहद सकारात्मक है। राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद से ही उन्होंने बिहार के उच्च शिक्षा को सुधारने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाया है लेकिन सरकार उन्हें बेइज्जत कर रही है और राज्यपाल इतने विनम्र हैं कि वे कुछ नहीं बोल रहे हैं। संजय जायसवाल ने कहा कि उन्होंने पटना से बाहर के कई कार्यक्रमों में राज्यपाल को सड़क मार्ग से पहुंचते देखा। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से पूछा कि क्या हेलीकॉप्टर नहीं दिया जा रहा है। फिर भी राज्यपाल ने कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version