नई दिल्ली। केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को लामबंद करने की मुहिम में आज बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले। इसके बाद कांग्रेस की ओर से बयान आया कि विपक्षी पार्टियों की जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मलिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मिले। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उपस्थित रहे। मुलाकात के बाद कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की बैठक को लेकर हमारे बीच एक विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की तारीख और स्थान अगले एक-दो दिन में तय किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए विभिन्न पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले कल दिल्ली में उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी।