बुरहानपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, राज्यसभा सांसद एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश के नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों न करवा कर प्रधानमंत्री ने देशभर के आदिवासियों का अपमान किया है। वह हर जगह खुद के नाम को प्रचारित करना चाहते हैं।

बुरहानपुर में बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दिग्विजय सिंह ने नए संसद भवन के निर्माण पर ही सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि वैसे तो हेरिटेज संसद भवन को छोड़ कर नया भवन बनाने की आवश्यकता ही नहीं थी। पुराने संसद भवन को ही रिनोवेट कराया जा सकता था। उन्होंने भाजपा को आदिवासी विरोधी बताया। इसके साथ ही उन्होंने नोटबंदी और 2000 के नोट बंद करने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

प्रेस वार्ता में दिग्विजय सिंह के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा, क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version