नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गंभीर वित्तीय संकट की दौर से गुजर रही एयरलाइंस कंपनी गो फर्स्ट को टिकट बुकिंग तत्काल रोकने निर्देश दिया है। डीजीसीए ने एयरलाइन को परिचालन कर पाने में नाकाम रहने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

सूत्रों ने सोमवार दी जानकारी में बताया कि डीजीसीए ने गो फर्स्ट को अपनी उड़ानों के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से होने वाली टिकट बुकिंग अगले आदेश तक फौरन रोकने को कहा है। इसके साथ ही 15 दिन के भीतर विमान परिचालन नहीं कर पाने पर जवाब देने को भी कहा है। डीजीसीए गो फर्स्ट से मिलने वाले जवाब के आधार पर ही उसे दिए गए विमान परिचालन प्रमाणपत्र (एओसी) को जारी रखने के बारे में कोई फैसला करेगा।

उल्लेखनीय है कि गो फर्स्ट ने पहले से ही 15 मई तक टिकटों की बुकिंग रोकने की घोषणा की है। इसके साथ ही 12 मई तक एयरलाइन ने अपनी सभी उड़ानें निरस्त की हुई हैं। इस बीच पिछले हफ्ते एयरलाइन ने इंजन आपूर्ति समय पर न होने से पैदा हुए वित्तीय संकट का हवाला देते हुए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष स्वैच्छिक दिवाला समाधान याचिका दायर की है। इस याचिका पर सुनवाई हो चुकी है लेकिन फैसला अभी सुरक्षित रखा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version