लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा। इकाना में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट मैच खेलने जा रहे हैं। धोनी के क्रेज के चलते एलएसजी और सीएसके के बीच होने वाले मैच के टिकट रेट भी बढ़ गये हैं।

महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों की संख्या ज्यादा होने के कारण बुधवार को होने वाले मैच के टिकट रेट जो शुरूआती दिनों में 349 रुपये का था। उसके रेट 1500 हो गये हैं। इसके बाद 1650, 2750 और 2800 का टिकट है, जबकि अभी तक जो सबसे महंगा टिकट 14000 रुपये का होता था, उसके लिए 24000 रुपये देने होंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लीग स्टेज का मुकाबला इकाना स्टेडियम में आज अपराह्न साढ़े तीन बजे से होगा। धोनी ने 2016 में टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जबकि इकाना में पहला मैच 2018 में हुआ। वर्ल्ड कप 2019 के बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास लिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version