रांची। पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को हवाई जहाज से रांची लाया गया है | पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि सुरक्षा दृष्टिकोण से किस जगह पर पूछताछ की जा रही है इसको बताने से पुलिस अधिकारी परहेज कर रहे हैं। दिनेश पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। अपना ठिकाना बदल-बदल कर रंगदारी मांगा करता था। उसने राउलकेला में रियलस्टेट में पैसा लगाया है। झारखंड के कई नेताओं के संपर्क में रहा है।
झारखंड पुलिस ने दिनेश गोप पर 25 लाख का इनाम रखा था. एनआईए पांच लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था. एनआईए और रांची पुलिस के अलावा रांची के सीमावर्ती आधा दर्जन जिलों की पुलिस को उसकी तलाश थी. 30 जनवरी 2020 दिनेश गोप की दोनो पत्नियां हीरा देवी और शकुंतला कुमारी को भी गिरफ्तार किया गया था. इसकी और इसके रिश्तेदार की दर्जनों संपत्ति को जब्त कर लिया गया था. एनआईए लगातार इसके खिलाफ अभियान चला रही थी. वही झारखंड पुलिस भी तलाश में जुटी थी. 12 मई 2023 को दिनेश गोप के माता-पिता से खूंटी पुलिस मुलाकात कर अपील किया कि दिनेश गोप को सरेंडर करने के लिए प्रेरित करें. हालांकि दिनेश गोप की मां ने पुलिस पदाधिकारी को बताया कि कई सालों से उनकी दिनेश गोप से बातचीत नहीं हुई है और न ही वह घर आया है. दिनेश गोप राजधानी रांची, खुंटी, चाईबासा, सिमडेगा, गुमला सहित कई जिलों में सक्रिय था |