-50 मिनट तक दोनों में हुई बातचीत, इडी ने की सीसीटीवी फुटेज जब्त
रांची। जमीन घोटाले के आरोपी निलंबित आइएएस छवि रंजन से जेल के अंदर करीब 50 मिनट तक पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश मिला और बातचीत की। इससे संबंधित फुटेज सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जब्त कर लिया है। बताते चलें कि रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने इडी के सामने प्रेम प्रकाश को पहचानने से इंकार कर दिया था। आइएएस अधिकारी से जब यह पूछा गया कि उन्होंने क्या प्रेम प्रकाश से रिश्वत के एक करोड़ रुपये लिए थे, तो छवि रंजन का जवाब था कि वह प्रेम प्रकाश को जानते तक नहीं हैं। गौरतलब है कि छवि रंजन को 5 मई को बिरसा मुंडा जेल भेजा गया था। पहले से वहां जेल में बंद प्रेम प्रकाश को शाम 7 बजे सेल से निकाला जाता है। वह चेहरा छुपाते हुए (कपड़ा से ढका हुआ) वीआइपी सेल की ओर चला जाता है, जहां छवि रंजन बंद थे। वहां प्रेम प्रकाश करीब 50 मिनट तक रहता है। इस सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक 6 मई की फुटेज को इडी की टीम खंगाल रही है। छवि रंजन को 7 मई को रिमांड पर लिया गया था। यानि उस वक्त दो रात छवि रंजन जेल में थे। इडी के अधिकारी सोमवार को न्यायालय से जेल के सीसीटीवी फुटेज जब्त करने की इजाजत मांगी थी, जिसकी मंजूरी मिल गयी है। जेल मैनुअल के अनुसार सेल के अंदर जाने के बाद किसी भी कैदी का एक-दूसरे से मिलने पर पाबंदी है।