हटिया ग्रिड में आयी खराबी, दो घंटे बंद रही बिजली
कई क्षेत्रों में बिजली संकट, जेबीवीएनएल मुख्यालय भी रहा अंधेरे में

आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सोमवार दोपहर को अचानक आयी आंधी ने राजधानी की बिजली व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया। करीब सात-आठ मिनट की आंधी के कारण पूरे शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। हटिया ग्रिड में करीब दो बजे सीटी ब्लास्ट कर गया। तीनों पावर ट्रांसफार्मर अचानक बैठ गये? नतीजा यह हुआ कि इस भीषण गर्मी में लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा। करीब दो घंटे तक पूरे शहर में बिजली बंद रही। यहां तक कि जेबीवीएनएल मुख्यालय भी इस दौरान अंधेरे में रहा। मुख्यालय स्तर से तुरंत अफसर हरकत में आये और स्थिति की जानकारी लेते रहे।

जानकारी के अनुसार, हटिया ग्रिड में करीब दो बजे सीटी ब्लास्ट कर गया। इसके कारण तीनों पावर ट्रांसफारमर अचानक बैठ गया। इसके कारण हटिया, नगड़ी, धुर्वा, अरगोड़ा, कडरू, हीनू, अशोक नगर, पुंदाग, हरमू, नगड़ी, कांके, बेड़ो, पिस्का मोड़, रातू रोड, पहाड़ी मंदिर एरिया, मोरहाबादी, दीनदयाल नगर, कांके रोड, रिनपास, सीआइपी, मधुकम, कुम्हार टोली, अपर बाजार, गाड़ीखाना चौक, किशोर गंज, इरगू टोली, रातू, रातू चट्टी, सिमलिया, इटकी, गांधी नगर और आसपास के क्षेत्रों में करीब दो घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। तीन में दो पावर ट्रांसफार्मर को दुरुस्त किया गया और बिजली आपूर्ति शुरू की गयी। एक की मरम्मत का काम देर शाम तक जारी था। इसके कारण देर रात तक लोड शेडिंग होती रही। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी घंटों बिजली बाधित रही। बरियातू रोड, केतारी बगान, भुइयां टोली, नया टोली, बहु बाजार, डोरंडा, कुसई कॉलानी, कोकर, लालपुर और आसपास के इलाके में दो से तीन घंटे तक बिजली नहीं रही।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version