नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन पहली जून से अगले छह दिनों तक आम नागरिकों के लिये खुला रहेगा। वे राजपत्रित अवकाश को छोड़कर सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच कुल सात समय स्लॉट में राष्ट्रपति भवन की यात्रा कर सकते हैं।
इस दौरान आगंतुकों के लिये राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर भी खुला रहेगा। आगंतुक प्रत्येक शनिवार को सुबह 8 से 9 बजे तक राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं।
आगंतुक राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour पर अपने स्लॉट को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।