आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। वीवीपीएस रांची के छात्रों ने दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। दसवीं कक्षा के अंशु हुरद्वार 93.4, प्रीति कुमारी 92.4,और सृष्टि कुमारी 90.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर्स बने। इस वर्ष परीक्षा देने वाले 85 विद्यार्थियों में सभी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं अमन कुमार (99 – मैथमेटिक्स), अंशु हुरद्वार (95 – हिंदी ), अंशु हुरद्वार एवं प्रीति कुमारी (91 – इंग्लिश ), आकाश कुमार (95 – साइंस एवं सोशल साइंस ), तथा सृष्टि कुमारी (97 – आइटी ) ने भी सफलता का परचम लहराया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ मनीषा तिवारी ने हर्ष के साथ कहा की सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं। साथ ही इस सफलता का श्रेय उन्होंने विद्यार्थिओं, अभिभावकों और शिक्षकों की मेहनत और लगन को दिया है।
दसवीं के साथ ही सीबीएसइ बारहवीं के परिणामों में भी वीवीपीएस के छात्रों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इस वर्ष बारहवीं में विद्यालय के 54 छात्रों (विज्ञानं -34, वाणिज्य-20 ) ने परीक्षा दी, और विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम रहा। वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर प्राची (97.2 %), द्वितीय स्थान पर अनुष्का त्रिपाठी (94.6 %) और शिवम कुमार सिंह (94.4%) तृतीय स्थान पर रहें। इनमें से प्राची को बिजनेस स्टडीज में शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर स्वयम अग्रवाल (96 %), द्वितीय स्थान पर अमय अग्रवाल (95.4%) और तृतीय स्थान पर अचिन्त्य प्रेम (88.6 %) रहें।
अन्य उत्कृष्ट अंकों को हासिल करने वालों में से प्राची (95 – इंग्लिश), स्वयम अग्रवाल (97 – फिजिक्स ), अमय अग्रवाल (97 – केमिस्ट्री), अचिन्त्य प्रेम (95 – बायोलॉजी ) स्वयं अग्रवाल और अमय अग्रवाल (98 – मैथमेटिक्स), तन्नु प्रिया सिंह (98 – फिजिकल एजुकेशन ), आयुष मिश्रा और निकिता (98 – पेंटिंग ), शुभजीत कर्माकर (93 – आईटी ), अनुष्का त्रिपाठी और प्राची (96 – एकाउंटेंसी), प्राची (100 – बिजनेस स्टडीज), शिवम (99 – इकोनॉमिक्स) तथा प्राची (97.5 – बैंकिंग ) हैं। प्रधानाचार्या डॉ मनीषा तिवारी ने सभी विद्यार्थिओं और अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में तत्परता के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर अग्रसर रहने को कहा।