-97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्वर्णनिमा मल्लिका टोप्पो बनी स्कूल टॉपर
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सीबीएसइ 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षा में आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। शुक्रवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में स्वर्णनिमा मल्लिका टोप्पो ने कला संकाय में सर्वाधिक 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। वहीं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अंशिका शर्मा ने सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर होने का गौरव प्राप्त हुआ। स्वर्णनिमा मल्लिका टोप्पो को अंग्रेजी में 97, इतिहास में 98, राजनीति विज्ञान में 95, अर्थषास्त्र में 88, पेंटिंग में 98 और शारीरिक शिक्षा में 98 अंक प्राप्त हुए। वहीं वाणिज्य संकाय में त्रिदिशा सिकंदर ने 96.6 प्रतिशत अंक लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अंग्रेजी में 97, एकाउंटेंसी में 97, बीएसटी में 99, अर्थशास्त्र में 92, शारीरिक शिक्षा में 100 अंक प्राप्त हुए। विज्ञान संकाय में दिशा, अंकित साहू और अंजलि गौरव ने सर्वाधिक 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया।
शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों में त्रिदिशा सिकंदर को बीएसटी में 100 अंक, शारीरिक शिक्षा में सिमरन कुमारी, आकृति राज, निशी प्रिया दहंगा और आयुश राज को 100 अंक प्राप्त हुए। इसके साथ ही वाणिज्य संकाय में आकृति राज को 96 प्रतिशत, प्रज्ञा केशरी को 95 प्रतिशत, आषीश राज को 93.6 प्रतिशत और प्रियांशी गुप्ता को 96.3 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। कला संकाय में सौम्यदीप दास को 95.6 प्रतिशत, अंजलि श्रीवास्तव को 93.8 प्रतिशत, माही कुमारी को 92.2 प्रतिशत और अपूर्वा प्रसाद को 92 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। विज्ञान संकाय में सिमरन कुमारी को 95.8 प्रतिशत अंक और ऋतु राज को 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। 12वीं की परीक्षा में कुल 460 विद्यार्थियों में से 54 विद्यार्थियों को 90 या उससे अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। विद्यालय टॉपर रहे कक्षा 10वीं के अतुल आनंद को 97.6 प्रतिशत, सृजन राज गुप्ता को 97.4 प्रतिशत, सिद्धार्थ भारती को 96.8 प्रतिशत, ऋशभ कु. चौधरी को 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। कुल 281 विद्यार्थियों में से 79 विद्यार्थियों को 90 या उससे अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। इसके साथ ही कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 10वीं के अंशिका शर्मा को अंग्रेजी में 96, हिंदी में 95, गणित में 100, विज्ञान में 95, सामाजिक विज्ञान में 99 और कंप्यूटर में 100 अंक प्राप्त हुए। अतुल आनंद को अंग्रेजी में 94, संस्कृत में 97, गणित में 98, विज्ञान में 95, सामाजिक विज्ञान में 99 एवं कंप्यूटर में 99 अंक प्राप्त हुए। सृजन राज गुप्ता को अंग्रेजी में 96, संस्कृत में 98, गणित में 98, विज्ञान में 99, सामाजिक विज्ञान में 94 और कंप्यूटर में 96 अंक प्राप्त हुए। सिद्धार्थ भारती को अंग्रेजी में 99, हिंदी में 92, गणित में 99, विज्ञान में 96, सामाजिक विज्ञान में 87 और कंप्यूटर में 98 अंक प्राप्त हुए। ऋशभ कुमार चौधरी को अंग्रेजी में 94, हिंदी में 94, गणित में 99, विज्ञान में 98, सामाजिक विज्ञान में 79 और कंप्यूटर में 97 अंक प्राप्त हुए। शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों में अंशिका शर्मा को गणित में 100 अंक, कंप्यूटर में 100 अंक, सागनिक संतरा को कंप्यूटर में 100 अंक, श्रेया स्नेहा को कंप्यूटर 100 अंक और कुमार उत्कर्ष को सामाजिक विज्ञान में 100 अंक प्राप्त हुए। विद्यालय के चेयरमैन डॉ एसबीपी मेहता, सेक्रेटरी किरण मेहता और एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सिमी मेहता ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं प्राचार्य राज किशोर शर्मा, उप प्राचार्य के आर झा और जूनियर विंग इंचार्ज रवि शेखर ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं तथा भविष्य में और बेहतर करने का परामर्श भी दिया।
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का सीबीएसइ 12वीं और 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन
Previous ArticleCBSC 10वीं और 11वीं का रिजल्ट जारी
Next Article वीवीपीएस का बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन
Related Posts
Add A Comment