बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु विद्यालय है कृतसंकल्पित: दीनदयाल
गिरिडीह। नमन इंटरनेशनल रेम्बा में सोमवार को बच्चों के बेहतर स्वास्थ हेतु रूबेला टीकाकरण किया गया। प्रखंड शिक्षा विभाग के दिशानिर्देश पर स्वास्थ विभाग ने विद्यालय परिसर में टीकाकरण का आयोजन कर लगभग 50 बच्चों का टीकाकरण किया।
विद्यालय के निदेशक दीनदयाल प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के बेहतर स्वास्थ सुविधा का भी ध्यान रखा जा रहा है समय-समय पर बच्चों के बेहतर स्वास्थ सुविधा हेतु जो भी सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश होगी उसे पालन की जायेगी। विद्यालय द्वारा समय-समय पर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। इस शिविर के सफल आयोजन में विद्यालय के संदीप वर्मा ,शिक्षक अशोक कुमार, सुजाता कुमारी और कुंदन कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।