-कंफर्म ट्रेन टिकट की अनुपलब्धता और महंगा हवाई सफर से जनता परेशान
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। रांची-दिल्ली और अन्य रूटों पर बढ़े हवाई किराया और कन्फर्म ट्रेन टिकट की अनुपलब्धता से जनता को परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि भूषण राय ने दक्षिण पूर्व रेलवे डीआरएम से मुलाकात की एवं मौजूदा स्थिति में भारतीय रेलवे को विकल्प पर काम करने का सुझाव दिया। साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल द्वारा कुछ ठोस कदम उठाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि रांची के यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन चलायी जाये एवं सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए रांची राजधानी, गरीब रथ एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाये जायें। इसके आलावा कुछ साप्ताहिक ट्रेनों की आवाजाही के फेरों को सप्ताह में दो या तीन तक बढ़ायें, छात्र विशेष ट्रेन को कम रेल किराये पर चलायें एवं रांची और हटिया रेलवे स्टेशनों पर वरिष्ठ नागरिक यात्रियों और छात्र यात्रियों के लिए विशेष प्रतीक्षालय और हेल्प डेस्क की व्यवस्था हो।
श्री राय ने कहा कि हवाई यात्रा का बढ़ा हुआ किराया आम आदमी और मध्यम आय वर्ग के लिए काफी असहज है। गर्मी की छुट्टियां नजदीक आ रही हैं और दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान, दक्षिण भारतीय राज्यों और अन्य जगहों पर पढ़ने वाले झारखंड के कई विद्यार्थी छुट्टियों में घर लौटने के इच्छुक होंगे, लेकिन उनके एवं अभिभावकों के लिए यह स्थिति काफी परेशान करने वाली है। आज भारतीय रेलवे को विकल्प बनते हुए आम आदमी की आकांक्षाओं पर काम करना चाहिए।