नई दिल्ली,। आईपीएल 2023 में शनिवार को दो बड़े मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटाई। वहीं, दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया। मुंबई ने अपनी जीत और आरसीबी की हार के साथ ही प्लेऑफ का टिकट भी हासिल कर लिया।

मुंबई ने दर्ज की धमाकेदार जीत

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जोरदार प्रदर्शन किया। कैमरून ग्रीन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली, जिसके दम पर पांच बार की चैंपियन ने सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 201 रन के लक्ष्य को हंसते-खेलते हासिल कर लिया। हैदराबाद की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 83 रन की शानदार पारी खेली।

आरसीबी के हाथ लगी हार

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में आरसीबी की टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 197 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। टीम की ओर से विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2023 में लगातार दूसरा शतक जमाया। हालांकि, कोहली के शतक पर शुभमन गिल की नाबाद शतकीय पारी भारी पड़ी और गुजरात ने 198 रन के लक्ष्य को आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version