नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार के मद्देनजर सिद्धारमैया पार्टी आलाकमान से चर्चा के लिए दिल्ली आए हैं। जब वे सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंचे तो वहां राहुल गांधी भी मौजूद थे।

सिद्धारमैया ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ राज्य के मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान और विधायक बैराथी सुरेश भी थे।

यह माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान कर्नाटक कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर जल्द ही कैबिनेट विस्तार कर सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version