साहिबगंज। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के सिमडा पंचायत अन्तर्गत डुमरी टोला गांव में मरांग कुडी टुडू (38) की कुल्हाड़ी से मारकर उसके देवर ने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित देवर को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका के पति लखन हांसदा ने बताया कि उसके पिता मरांग हांसदा की मौत किसी बीमारी के कारण हो गई है। इसे लेकर अंधविश्वास में उसके छोटे भाई बाबू हांसदा ने भाभी को कुल्हाड़ी से वार करते हुए यह कहकर मार डाला कि वह डायन-बिसाही जानती है। लखन ने बताया कि लीवर की बीमारी के कारण उसके पिता की मौत हुई थी लेकिन उसके छोटे भाई ने उसकी पत्नी को डायन बता दिया।
सूचना पाकर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और रात में बाबू हांसदा को डुमरी गांव से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस ने शव को रविवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए साहेबगंज सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है।