बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के गंगपांचो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में विश्व एथलेटिक्स दिवस पर खेलकूद का आयोजन किया गया। शु•ाारं•ा स्कूल के निदेशक आइप. •ाारती औरप्राचार्या स्वाति रंजन के द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक आइपी •ाारती ने कहा कि खेल हमारे लिए महत्वपूर्ण है। यह मजबूत स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती बनाये रखता है। स्कूल की प्राचार्या स्वाती रंजन ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन बसता है। इससे बच्चों में शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। इस अवसर पर 50 मीटर, 100 मीटर.दौड़ करायी गयी, जिसमें वि•िान्न युवावर्ग के प्रति•ाागियों ने •ााग लिया। 50 मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान राधिका कुमारी ने गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान सीमा कुमारी ने सिल्वर मेडल प्राप्त की। 100 मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मनीषा कुमारी ने गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान श्रुति कुमारी ने सिल्वर मेडल और तृतीय स्थान पर अनुप्रिया ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सूरज कुमार गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान रोशन कुमार यादव सिल्वर मेडल और तृतीय स्थान पर पंकज कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किसर। 50 मीटर जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान अनुज कुमार ने गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान पर रितेश कुमार ने सिल्वर मेडल और तृतीय स्थान सागर सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान कुंदन राम ने गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान अजय कुमार ने सिल्वर मेडल और तृतीय स्थान रूपेश ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्र•ााकर कुमार ने गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान पिंटू कुमार ने सिल्वर मेडल और तृतीय स्थान पुरुषोत्तम कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। मौके पर अनिल कुमार उपाध्याय, राणा तेजस्वी, राजीव मोदी, संजय शाह, कुमार सौर•ा रंजन, संजय सिन्हा, विवेक, विशाल मिश्रा, दीक्षा कुमारी, मानती कुमारी, अलीसबा , क्रांति, सोनाली, पूर्णिमा, रीता और राधा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।