रांची। रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग में एक बार फिर ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया है। सिकिदिरी की रहने वाली 44 वर्षीय महिला पिछले पांच से छह सालों से ट्यूमर से परेशान थी। यह ट्यूमर आंख के पीछे तथा ब्रेन के निचले हिस्से में था, जिसकी वजह से एक आंख बाहर निकल आई थी।
मरीज़ को इस वजह से देखने में काफी परेशानी हो रही थी। इसके इलाज के लिए उन्हें कई जगह भाग दौड़ करनी पड़ी थी लेकिन अपने किसी जानकार की सलाह पर वह रिम्स आई। इसके बाद उन्हें न्यूरोसर्जरी विभाग में डॉ सीबी सहाय की देख रेख में भर्ती किया गया। ट्यूमर का आंख के अलावा आसपास फैल जाने की वजह ऑपरेशन में काफी दिक्कते भी आयी।
रिम्स के न्यूरोसर्जरी तथा नेत्र विभाग की टीम ने इस ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया और अब महिला जल्द स्वस्थ होकर घर वापस जा पायेगी। सर्जरी की टीम में न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ सीबी सहाय, डॉ रोहित भारती, डॉ विकास कुमार और डॉ अशोक शामिल थे वहीं दूसरी ओर नेत्र विभाग से डॉ सिंधु और डॉ जेनिफर शामिल थीं।