आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने झारखंड प्रदेश के भाजपा नेताओं से नाराजगी जतायी है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोला है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुप्रियो ने कहा कि कुछ दिनों पहले कमर दर्द से राहत के लिए नामकुम के एक वैद्य से उन्होंने मदद ली थी। इलाज कराने के दौरान वैद्य ने प्रमोशन के लिए वीडियो बनायी थी, पर इसे भाजपा वालों ने अभद्र तरीके से एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। उन्होंने इस मामले में जब लालपुर थाने में केस दर्ज कराया, तो इसे डिलिट कर दिया गया। कहा कि इस प्रकरण से भाजपा नेताओं के नफरत फैलाने का कैरेक्टर जाहिर होता है। भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास और दीपक प्रकाश इस मामले पर जवाब दें। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में इस पूरे मामले की सत्यता सामने आ ही जायेगी।