कुजू। मिलन क्लब कुजू कोलियरी के सौजन्य से जारी तीन दिवसीय नॉकआउट सिंगल कैरम प्रतियोगिता का संमापन बुधवार को हो गया। आयोजित प्रतियोगिता में कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मैच सुरेंद्र सिंह बनाम इम्तियाज अंसारी के बीच खेला गया, जिसमे सुरेंद्र सिंह प्रतियोगिता के विजेता बने। वही, क्लब के पदाधिकारियों ने विजेता और उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विजेता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि लक्ष्य अगर जीत की हो तो निश्चित ही जीत हासिल होगी। मौके पर शेख मुस्ताक, राजेंद्र महतो, मुजम्मिल सिद्दीकी, राजेश रजवार, राजू महतो, छोटू खान, लखन, शेख असलम, राजू करमाली, मोहम्मद हलीम, मुकुल राय, महेश सोनी, सरफराज अहमद, कामेश्वर महतो, शशि कुमार, विनोद कसेरा, सोनू खान, महावीर, उपेंद्र महतो मौजूद रहे।