रांची | दूरसंचार विभाग ने गैरकानूनी तरीके से मोबाइल कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ अब दूरसंचार विभाग कार्रवाई करना शुरू दिया हैं. पिछले महीने अप्रैल में ही बिहार-झारखंड में डेढ़ लाख से अधिक मोबाइल नंबर बंद कर दिये हैं. जानकारी ने मुताबिक, मोबाइल कनेक्शन लेते समय कई तरह की गड़बड़ियां हुई थीं. जैसे इनमें से ज्‍यादातार फर्जी दस्‍तावेजों देकर लिये गये थे. जिसकी आईडी दी गयी थी उसकी तस्वीर नहीं थी. ऐसा ऑनलाइन धोखा-धड़ी और ठगी करने के लिए किया जाता हैं | इस तरह के अपराधी कार्रवाई से बचने के लिए कई चालबाज़ी अपनाते हैं | अब विभाग डाटाबेस साफ करने में जुटी हैं. छह माह में बड़ी संख्या में सिम बंद किए गए |
वहीं, दूरसंचार अफसरों का कहना है कि यह सतत प्रक्रिया है, जो आगे भी जारी रहेगी. इसके लिए आधुनिक और नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा हैं विभाग का मानना है कि जितने भी तरीके के फ्रॉड हो रहे हैं, वे इन्हीं नंबरों के जरिए हो रहे हैं |
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version