कुजू। क्षेत्र के बोंगाबार फोरलेन सड़क पर कंटेनर और बोलेरो कार की सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना सोमवार की देर शाम करीब सात बजे की है। जानकारी के अनुसार, विभाग द्वारा बोंगावार फोरलेन बाईपास सड़क पर मरम्मति कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर सड़क को वनवे कर दिया गया था। देर संध्या करीब सात बजे उक्त सड़क पर बोलेरो संख्या जेएच 01ई डब्ल्यू – 9503 तथा कंटेनर संख्या सीजी 04 एमए- 0521 की सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे बलसगरा पतरवा निवासी रूपलाल महतो (55 वर्ष) और देवकी महतो (52 वर्ष ) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । साथ ही, बोलेरो चालक दीपक महतो, कुणाल कुमार, राजदीप कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाबत पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी गम्भीर घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया। इधर, घायलों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त बोलेरो पर सवार सभी लोग अपने गांव बलसगरा पतरवा से पैंकी लगनबंधी समारोह से लौट रहे थे। इसी बीच बोंगावर में यह हादसा हुई। घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया और लोगो को हुजूम जुट गया। बताते चलें कि विभाग द्वारा हाल के दिनों से लगातार बाईपास सड़क पर मरम्मति का कार्य किया जा रहा है। इस वजह