रांची। झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को चान्हो प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अंचल अधिकारी (सीओ) सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मंत्री ने कार्यालय के एक-एक कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया और कार्य के लिए आए ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने अधिकारियों की अनुपस्थिति और लापरवाही की शिकायत मंत्री के समक्ष रखी।

कार्यालय में पसरे सन्नाटे और बंद कमरों को देखकर मंत्री ने नाराज़गी जताई और तत्काल रांची उपायुक्त (डीसी) को इसकी सूचना दी। उन्होंने बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर शोकॉज़ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही सीओ और बीडीओ को भी कार्यालय से अनुपस्थित रहने का कारण बताने का आदेश दिया गया। कृषि मंत्री ने कहा कि चान्हो प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के नियमित रूप से समय पर नहीं पहुंचने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिस पर आज यह औचक निरीक्षण किया गया।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय जनता की सेवा के लिए है, व्यक्तिगत सुविधा के लिए नहीं। अगर अधिकारी और कर्मचारी व्यवस्था एवं अनुशासन का पालन नहीं करते, तो ऐसे अधिकारियों की आवश्यकता मांडर विधानसभा क्षेत्र में नहीं है। इस दौरान कई लोग मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version