एडिलेड। भारतीय महिला हॉकी टीम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गया तीसरा मैच 1-1 से ड्रा रहा। इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने हॉकी की इस श्रृंखला को 2-0 से जीत ली।

एडिलेड के मेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी हॉकी मैच में भारत की ओर से गोल दीप ग्रेस इक्का ने किया। दीप ने मैच के 42वें मिनट में यह गोल दागा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैडिसन ब्रूक्स ने मैच के 25वें मिनट में गोल कर बराबरी कर ली। इसके बाद मैच के अंत तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी और मैच ड्रा रहा। इस तरह तीन मैचों की श्रृंखला को ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अपने नाम कर ली।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान भारतीय टीम यहां ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम के साथ दो मैच खेलेगी। यह मैच 25 और 27 मई को होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version