पूर्वी चंपारण। जिले के दरपा थाना क्षेत्र में 2 किलो 40 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद छौड़ादानो अंचल पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कारवाई का निर्देश दिया गया।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर बगही चौक के समीप एक तस्कर को एक किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर छापेमारी कर अन्य जगह पर छुपा कर रखे 1.040 कि०ग्रा० मादक पदार्थ (गांजा)और बरामद किया गया।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान दरपा थाना क्षेत्र निवासी कलाम आलम के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से कुल 2 किलो 40 ग्राम गांजा इलेक्ट्राॅनिक माप तौल मशीन,एक मोबाइल व एक बाइक बरामद किया है।इस मामले में दरपा थाना में मामला दर्ज करकांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version