-इन भ्रष्टाचारियों ने होटवार जेल को ही सचिवालय बना दिया है
जामताड़ा। शुक्रवार को जामताड़ा के मेंझिया दुर्गा मंदिर मैदान में आयोजित जनसभा को दुमका से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी सीता सोरेन संबोधित। उन्होंने अपने संबोधन में सोरेन परिवार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को भी निशाने पर लिया। पहले करोड़ों का भ्रष्टाचार कर यहां गरीबों की हकमारी करते हैं और जब जेल जाते हैं तो पत्नी जनसभा कर झूठा विलाप करती हैं। पहले सीएम, फिर मंत्री और अब सुन रही हूं दो और मंत्री भ्रष्टाचारी सिद्ध हो चुके हैं।

बारी-बारी कर अब इनकी पत्नियां हीं जनसभा करेंगी और झूठे मामलों में फंसाये जाने का विलाप करेंगी। मुझे तो इन भ्रष्टाचारी रावणों के चंगुल से मोदी ने निकाला है और सम्मान दिया, इन भ्रष्टाचारी परिवारों को कौन बचायेगा। ये शब्द बाण थे, दुमका से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी सीता सोरेन के। निशाने पर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन थीं और सीता अपने शब्दों के बाण से बगैर किसी का नाम लिये ही अपने चुनावी रण का लक्ष्य भेदने को आतुर थीं।

सोरेन परिवार और प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया
उन्होंने कहा इन भ्रष्टाचारियों ने होटवार जेल को ही सचिवालय बना दिया है। क्या यह भ्रष्टाचारी सरकार होटवार जेल से ही सरकार चलायेगी। चुनावी रण में उतरी सीता ने सोरेन परिवार को भ्रष्टाचारियों का गढ़ करार दिया। कहा जिस परिवार ने अपनी बड़ी बहू और अपनी तीन भतीजियों को अपमानित कर दरकिनार करने का काम किया क्या वह परिवार और इनकी सरकार प्रदेश की जनता को सम्मान देगी। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश इन भ्रष्टाचारियों के काले करतूतों से वाकिफ हो चुका है। दोनों देवर सत्ता पाने को किसी भी तरह के भ्रष्टाचार से समझौता करने को तैयार हैं। आने वाले कुछ ही दिनों में सबका अगला ठिकाना होटवार जेल ही होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version