रांची। लापुंग थाना क्षेत्र के कथकुवांरी जाने वाले गुमला-खूंटी, रांची रोड में अवैध खनन के खिलाफ चेकिंग और छापेमारी में बालू लदा 12 हाइवा को पुलिस ने जब्त किया है। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी और खान निरीक्षक और पुलिस ने संयुक्त रुप से यह कार्रवाई की है।
बुधवार को डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि चेकिंग के दौरान सभी हाइवा चालक वाहन को छोड़कर भाग गये। सभी हाइवा पर बालू लोड था। किसी भी हाइवा में बालू का चालान नहीं पाया गया है। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि वहीं दूसरी ओर वाहन चेकिंग के दौरान दोलैचा मोड़ के पास एक बालू लदा हाईवा आ रहा था, जिसे रोककर खनिज से संबंधित माईनिंग चालान की मांग की गई तो वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किये। उक्त हाईवा को भी जब्त कर थाना लाया गया।
ये हाइवा किये गये है जब्त
डीएसपी ने बताया कि जब्त हाइवा में जेएच01एफई 4517, जेए01बी डब्लू4448, जेएच09एडी0989, जेएच01एफडी0855, जेएच 01 सीके4318, जेएच02एएस 8686,जेएच01एफडी6760, जेएच01ईजेड2735, जेएच01सीई5472, जेएच 01 सीके8719, जेएच 01 सीपी2104, जेएच 02 एएक्स 3223और जेएच 09एएम8684 शामिल है।