-50-50 हजार रुपये लाभुकों के खाते में जायेगा
रांची। अबुआ आवास योजना के लाभुकों को जून माह से दूसरी किस्त की राशि मिलनी शुरू हो जायेगी। ग्रामीण विकास विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। दूसरी किस्त के रूप में योग्य लाभुकों को 50-50 हजार रुपये तक दिये जायेंगे। चुनाव आचार संहिता हटते ही राशि जारी की जायेगी। यह राशि सिर्फ उन लाभुकों को मिलेगी जिन्होंने पहली किस्त में मिले 30-30 हजार रुपये को खर्च कर दिया और जियो टैगिंग करते हुए फोटो वेबसाइट में अपलोड कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि 1.60 लाभुकों को पहली किस्त की राशि दी गयी थी। इनके बीच 550 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे। इनमें करीब 25 हजार से अधिक लाभुकों ने काम शुरू करते हुए फोटो अपलोड किया है, ऐसे में तत्काल इन्हें राशि दी जायेगी। शेष को काम के अनुसार आवंटन किया जायेगा। बता दें कि अबुआ आवस योजना से तीन कमरों का आवास बनाया जाना है।
Previous Articleकैंसर पीड़ित पत्रकार रवि प्रकाश को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
Related Posts
Add A Comment