रांची। इडी की छापेमारी में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजय लाल के नौकर से घर से नोटों की जब्ती के बाद उन्होंने बयान दिया है। मंत्री ने कहा है कि संजय लाल मेरा पीएस बनने से पहले दो और मंत्रियों के पीएस रह चुके हैं। वे सरकारी मुलाजिम हैं। आलमगीर ने आगे कहा, हम अनुभव के आधार पर पीएस का चयन करते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया है। इन सब बातों को ध्यान में रख कर उनको पीएस बनाया गया।
इडी की कार्रवाई में उनका नाम आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप लोग जो खबरों में देख रहे हैं, वही मैं भी देख रहा हूं। कहा कि जब तक इडी अपनी जांच पूरी नहीं कर लेती है और जब तक जांच एजेंसी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच जाती है, तब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। कहा कि इडी की रिपोर्ट आने के बाद वह इस विषय पर कुछ बोल पायेंगे।