अररिया। फारबिसगंज के मटियारी स्थित पाठशाला मैदान में खेले जा रहे मारवाड़ी प्रीमियर लीग के चौथे मैच में अग्रवाल एवेंजर्स ने परशुराम इलेवन को रोमांचक मुकाबले में पराजित किया। अग्रवाल एवेंजर्स ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। परशुराम इलेवन ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए अग्रवाल एवेंजर्स ने 13.4 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
परशुराम इलेवन के सचिन ने 4 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने। एमपीएल में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने। अग्रवाल एवेंजर्स के लिए आनंद अग्रवाल ने सुझबुझ दिखाते हुए 28 रनों की पारी खेली, वही अमित केडिया ने 11 गेंदों में 18 रन बनाये और 2 विकेट लिए। अमित केडिया को गेम चेंजर ऑफ़ दी मैच चुना गया।