लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की 17 मई को जनपद में होने वाली जनसभा की तैयारी जोरों पर है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के लिए अखिलेश यादव विशालकाय मैदान में चुनावी जनसभा करेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने शनिवार को बताया कि 17 मई को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक जनसभा करेंगे। रायबरेली और अमेठी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा होगी। पहले रायबरेली में जनता के बीच दोनों नेता दिखाई देंगे फिर अमेठी में संयुक्त रूप से जनसभा करते मिलेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि दोनों ही पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता जनसभा की तैयारी में जुटे हुए हैं। कांग्रेस की तरह ही समाजवादी पार्टी के भी कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है। दोनों जनसभाओं को करने के लिए निर्वाचन आयोग से परमिशन की कार्यवाही कराई जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version