जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संयोजक सरयू राय ने मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ इडी की कार्रवाई को जायज करार दिया है। उन्होंने कहा कि इडी ने बेवजह आलमगीर आलम को गिरफ्तार नहीं किया है। पीएस से लेकर नौकर तक भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकी लगा रहे थे।

हालांकि सरयू राय ने यह भी कहा है कि इडी को और भी नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों के खिलाफ ईमानदारी से जांच करनी चाहिये। बहरागोड़ा से लेकर रांची तक ऐसे कई भ्रष्टाचारी मिल जाएंगे। वहीं लोकसभा चुनाव में समर्थन के मामले में सरयू राय ने कहा कि उनके पास इंडी गठबंधन और एनडीए दोनों के प्रत्याशी आ रहे हैं। फिलहाल मैंने यह तय नहीं किया है कि किसका समर्थन करना है और किसका विरोध करना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version