रांची। बंदोबस्त की हुई जमीन पर मकान बनाने का काम नहीं करने दिया जा रहा है। अमरनाथ महतो, पिता स्वर्गीय दशरथ महतो, ग्राम-चतरा, भंडार टोली पो+पु-टाटीसिलवे, जिला- रांची और सरस्वती देवी पति धर्मनाथ महतो ने कहा कि मौजा चतरा ,खाता नंबर 226 ,प्लॉट नंबर 20 ,कुल रकबा 2 0.3 एकड़ जमीन में 30 डिसमिल जमीन की जमाबंदी 1978 79 में दशरथ महतो के नाम से किया गया, इसकी स्वीकृति 31 अगस्त 1980 को दी गयी उसके बाद लगान निर्धारण किया गया । बंदोबस्ती धारी दशरथ महतो के नाम से मालगुजारी रसीद वर्ष 2007 से वर्ष 2011- 12 तक के लिए निर्गत है ।

उन्होंने कहा कि मेरे इस जमीन पर शुरू से शांतिपूर्ण ढंग से कब्जा रहा है । नया मकान बना बनाने के लिए सामान वगैराह गिराया गया था। 30 अप्रैल, मंगलवार, सुबह 8:00 बजे में अपने आंगन में अपने गृह कार्य के लिए निर्माण सामग्री गिर रहा था। इस दौरान भंडार टोली चतरा टाटीसिल्वे के कुछ लोग द्वारा रंगदारी की मांग की गयी । वहीं जान से मारने की धमकी देते हुए भविष्य में जान-माल का नुकसान करने की धमकी दी गयी । और कहा गया कि हमलोग बहुत पावरफुल लोग हैं तुम लोग हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो थाना एवं अनगडा अंचल में हमारी बहुत पहुंच है। पैसा दोगे तो काम होगा नहीं दोगे तो काम नहीं होने देंगे एवं तुम्हारे पूरे परिवार को किसी भी केस में फंसा सकते हैं।

इनके द्वारा दी गयी धमकी के सीसीटीवी फुटेज एवं वीडियो भी है पूरे परिवार को जान से मारने धमकी देकर निर्माण सामग्री उठा लेने की धमकी दी । मेरा पूरा परिवार दहशत में है और काफी डरा हुआ है। रांची जिला प्रशासन और टाटीसिलवे पुलिस से आगरा है कि इस मामले की निश्चित जाट कर कारवाई किया जाए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version