रांची। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के लिए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन राम हैं। हेमंत की पत्नी कल्पना दुर्गा। लगातार वे खुद को राम का हनुमान बताते रहे हैं। अभी जारी लोकसभा चुनाव के दौरान फिर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावना साझा की है। इस पर पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने भी उन्हें लताड़ लगाई है। इरफान पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है।

दांव ना पड़ जाए उल्टा
बाबूलाल ने एक्स के जरिए इरफान से कहा है कि उन्हें भगवान राम नकली नजर आते हैं और चोर उचक्कों में राम नजर आते हैं। आपके पैसे के लालच में, आपके ही राजनीतिक सहयोगी के माध्यम से भईया-भाभी ने 2 कांग्रेस विधायकों के साथ आपको बंगाल में पकड़वाया। दीदी के जरिये उल्टा लटकवा कर पिटवाया, जेल भिजवाया और राज्य में कांग्रेस की लूटिया डूबोकर नाक कटवा दी। सवाल करते बाबूलाल ने कहा है कि तब इनके प्रति आपका जो नजरिया था, अब भी वही है या कुर्सी की लालच में बदल गया? ताकि एक बार कुर्सी मिल जाये तब फिर भैया-दीदी से अपमान और यातना का बदला चुकायें। इरफान से बाबूलाल ने शर्म करने के साथ कहा है कि आपने तो मंत्री पद के चक्कर और लालच में आत्मसम्मान को भी गिरवी रख दिया। अपनी लालसा पूरी करने के लिए झारखंड में धार्मिक उन्माद फैलाने के आपके नापाक मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। कहीं ये दांव भी आपको उल्टा नहीं पड़ जाय?

भानु प्रताप शाही ने इरफान से नाराजगी जाहिर करते कहा है कि अब इरफान मियाँ बताएंगे कै असली कौन नकली कौन? खबरदार अगर उनके भगवान को किसी लुटेरा से तुलना किए तो ठीक नहीं होगा मियाँ।

भाजपा के लोग आदिवासियों के दुश्मन
गौरतलब है कि हेमंत को राम बताने पर बाबूलाल आपत्ति जाहिर कर चुके हैं। इस पर इरफान ने भानु प्रताप शाही को टैग करते एक्स के जरिए फिर कहा कि अनर्थ हो गया। एक लुटेरा भाजपा में जाकर बड़ा हितैषी बन बैठा। उनके नेताओं से बौखलाहट से यह साफ हो गया कि ये आदिवासियों को मूर्ख समझते हैं। अगर उन्होंने अपने श्रद्धेय के कार्यों की तुलना कल्पना सोरेन भाभी से कर दिया तो उनको बौखलाहट पैदा हो गई।अगर उन्होंने हेमंत सोरेन को भगवान राम की तरह समझा, भाभी कल्पना को दुर्गा रूपी अवतार की तरह समझा तो कोई पाप नहीं किया। आज पता चला बीजेपी के लोग आदिवासियों के कितने दुश्मन हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version