रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 16 मई को राजमहल लोकसभा में दो जनसभा को संबोधित करेंगे। पहली जनसभा साहिबगंज जिले के बोरिया स्थित जिरूल मैदान में 12:00 से है। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, प्रत्याशी ताला मरांडी, साहिबगंज जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, बोरियो विधानसभा संयोजक कृपानंद मंडल, बोरियो विधानसभा प्रभारी बबलू भगत भी मौजूद रहेंगे। श्री मरांडी पाकुड़ जिले के कोटाल पोखर के उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा को दोपहर 1.30 बजे से संबोधित करेंगे। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, प्रत्याशी ताला मरांडी, पाकुड़ जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, पाकुड़ विधानसभा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, पाकुड़ विधानसभा संयोजक बाबूधन मुर्मू, पाकुड़ विधानसभा सहसंयोजक अनुग्रहित प्रसाद साह और श्यामल दास भी मौजूद रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version