रांंची। चुनाव आयोग की हिदायत के बावजूद भी वन विभाग मुस्तैद नहीं रहा। नतीजतन इसका खामियाजा एक व्यक्ति को जान गंवाकर चुकाना पड़ा। शनिवार को एक मतदाता की जान हाथी ने पटक-पटक कर ले लिया। पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा प्रखंड की मुटूरखाम पंचायत अंतर्गत गोबराबनी गांव के ग्राम प्रधान सुरेंद्रनाथ हांसदा सुबह मतदान करने के लिए जंगल के रास्ते धोलाबेड़ा स्थित मतदान केंद्र पर जा रहे थे। इस दौरान एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया और मार डाला।
क्या था राज्य निर्वाचन आयोग का निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग ने झारखंड के वन विभाग को निर्देश दिया था कि मतदान के दिन जंगली जानवरों से मतदाताओं की सुरक्षा करें। राज्य निर्वाचन आयोग ने वन विभाग को ऐसा निर्देश पहली बार दिया था और कहा था राज्य के कई लोकसभा लोकसभा क्षेत्र के जंगली इलाकों पर जंगली जानवरों का भ्रमण होता रहता है। इस पर विशेष नजर बनाए रखें। ऐसे क्षेत्रों में वन विभाग के ट्रेंड कर्मचारियों को तैनात रखें।