रांची। पिछले दिनों झारखंड विधानसभा के पास चार लाख छप्पन हजार रुपये कैश के साथ पकड़े गये तीनों अभियुक्तों को रांची सिविल कोर्ट ने बेल दे दी है। कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों अश्विनी रजवार, रवि कुमार राय और प्रखर रंजन को पांच-पांच हजार के निजी मुचलकों पर बेल दी है। उनकी ओर से अधिवक्ता प्रीतानशु सिंह ने बहस की।

रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार की कोर्ट में आरोपियों की बेल पर सुनवाई हुई। बता दें कि वाहन चेकिंग के दौरान विधानसभा थाना के पास एक कार से रुपये के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version