रांची। सदर थाना क्षेत्र स्थित वी मार्ट में तैनात गार्ड की मौत रविवार को हो गयी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग करने लगे। मौत की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग आक्रोशित हो गये। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि ड्यूटी में तैनात गार्ड की तबीयत बिगड़ गयी थी, जिसके बाद रिम्स में भर्ती कराया गया था। रिम्स में भर्ती कराने के बाद गार्ड की मौत हो गयी। मामले की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों से बातचीत कर मामले को शांत कराया।
बरियातू के गार्ड की तबीयत बिगड़ने से मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
Related Posts
Add A Comment