रामगढ़। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहरा में वोट डाला है। हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड अंतर्गत बूथ नंबर 30 पर वह मां निर्मला देवी और पिता योगेंद्र साहू के साथ पहुंची और मताधिकार का प्रयोग किया।

इस दौरान उन्होंने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के तमाम मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। साथ ही कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में आपका एक वोट काफी अहम साबित होगा। अंबा प्रसाद जब मतदाताओं की कतार में लगी तो महिला समर्थकों ने उन्हें गले लगाने का प्रयास किया। समर्थकों का जोश देखा अंबा प्रसाद खुद उनसे गले मिलने पहुंच गईं। इस दौरान उन्होंने सभी का मनोबल भी बढ़ाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version