कोलकाता। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान से पहले बंगाल में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जीवन के कई राज खोले। यहां एक स्थानीय चैनल से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके जीवन में पश्चिम बंगाल और रामकृष्ण मिशन की भूमिका बहुत बड़ी रही है।

इस बातचीत का एक वीडियो प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी डाला है। इंटरव्यू के दौरान उनसे रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के साथ ही इस्कॉन को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आपत्तिजनक टिप्पणी और इस पर हो रही राजनीति के बारे में सवाल पूछा गया था। इस पर मोदी ने कहा कि रामकृष्ण मिशन और पश्चिम बंगाल की भूमिका मेरे जीवन में बहुत बड़ी है।

उन्होंने कहा, “जब मैं ने घर छोड़ा था तो मुझे पता नहीं था कहां जाना है, क्या करना है, मैं बहुत बच्चा था। मेरे मन में स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण मिशन की बातें थीं। मैं बंगाल आया। रामकृष्ण मिशन गया। स्वामी आत्मस्थानानंद जी से मिला (जो प्रधानमंत्री मोदी के गुरु थे)। मैं उन्हीं के पास रहता था। उन्होंने मुझे जीवन के रास्ते दिखाए। उसके बाद मैं गुजरात का मुख्यमंत्री बना लेकिन उनको इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं रहता था। उनके लिए तो मैं उनका अपना नरेन्द्र था। वह मुझे हमेशा तू कह कर बुलाते थे। जब वे बीमार थे (तब प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री बन चुके थे), तब मैं अस्पताल में उनसे मिलने गया। तब भी उन्होंने इसी तरह से तू कैसा है करके ही बात की। वह एक अलग नाता था। इसलिए मेरे जीवन में बंगाल की भूमिका बहुत बड़ी है।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version