गांडेय । गांडेय उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने नामांकन दाखिल किया। कोडरमा डीसी को उन्होंने अपना नामांकन पत्र सौंप दिया है। पहले तो दिलीप वर्मा 3 मई को नामांकन दाखिल करने वाले थे, लेकिन 3 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाइबासा दौरे को लेकर यह निर्णय लिया गया कि वह भी कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के साथ ही नामांकन दाखिल करेंगे। दरअसल गुरुवार को गिरिडीह में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन हुआ। उन्होंने अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में वोट करने की अपील की। साथ ही उन्होंने दिलीप वर्मा के लिए भी वोट मांगा है। बता दें कि भाजपा ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन के खिलाफ दिलीप वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। बीते 29 अप्रैल को कल्पना सोरेन ने अपना नामांकन दाखिल किया था। 20 मई को गांडेय में लोकसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव भी होगा।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version