हजारीबाग। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने हजारीबाग लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांवों का सैकड़ों बाइक जत्थे के साथ तूफानी दौरा किया।

इस दौरान भाजपा खुली जीप पर सवार दिखे। मनीष जायसवाल ने कूद रेलवे ओवर ब्रिज से इसकी शुरुआत की जिसके बाद सिरसी, डामोडीह, खपरियावां, बनहा, नवादा, कुंडीलबागी, ढेंगुरा,कूद, महूडर, मसरातु, पसई, बानादाग,कटकमदाग, मेयातू,पकरार, सलगावां,कदमा क्षेत्र का दौरा कर समर्थन मांगा और आगामी लोकसभा चुनाव में कमल फूल छाप पर बटन दबाकर तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनाने का रास्ता प्रशस्त करने का अपील किया। इस क्षेत्र के लोगों में अपने चहेते विधायक को सांसद बनाने के लिए आतुरता देखी गई । मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमदाग वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा और विकास में तत्पर रहा हूं, आप आशीर्वाद दें इसे बरकरार रखूंगा ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version