पटना। भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किए जाने पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें इससे क्या, यह उनकी पार्टी का मामला है । हमें तो लगता है कि उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए भाजपा साजिश कर रही है या फिर भाजपा इस तरह की दिखावटी कार्रवाई कर रही हो।

चिराग पासवान के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान को हार की सबसे पहले मुबारकबाद। जो हमारे पास इनफॉरमेशन आ रही है, उसके हिसाब से चिराग पासवान अच्छे मार्जिन से हार रहे हैं। इसमें भाजपा के ही लोग उन्हें हरा रहे हैं और उनके साथ ऐसे लोग हैं जो उन्हें हराने के लिए लगे हुए हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं लेकिन जब-जब प्रधानमंत्री बिहार की राजधानी पटना आते हैं तब-तब वह खास लोगों को रात के अंधेरे में अपने पास बुलाते हैं और अच्छे से निर्देश दिया जाता है। हम लोगों को पता है कि किन खास लोगों को बुलाया जाता है और किन खास लोगों को क्या निर्देश दिए जाते हैं। यह लोग बहुत अच्छी तरह से हार रहे हैं ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version